Subhash Udyan Ajmer

सुभाष उद्यान अजमेर राजस्थान में घूमने के लिए लोकप्रिय पार्कों में से एक है। यह अजमेर की आना सागर झील के पास है।

इसका नाम स्वतंत्रता आंदोलन के एक प्रसिद्ध नेता सुभाषचंद्र बोस के नाम पर रखा गया है।

Subhash Udyan Ajmer

दौलत बाग गार्डन का अर्थ

खजाने का बगीचा, यह वह स्थान है जो प्रकृति के प्रीति शाहजहां के प्रेम को दर्शाता है दौलत बाग शाहजहा के मुख्य खजानों में से एक था क्योंकि इसमें पूरे भारतभर के सबसे खूबसूरत फूल शामिल थे

दौलत बाग का निर्माण

आनासागर झील के किनारे  बने  दौलत  बाग  का  निर्माण सम्राट जहांगीर ने करवाया था जिसका आजादी के बाद नाम Subhash Udyan कर दिया गया

बच्चों के मनोरंजन के लिए की गई व्यवस्था

यहां पर आने वाले बच्चों के मनोरंजन के लिए उधान में स्वीमिंग पुल बनाए गए है जिसको 200 मीटर लंबा और 15 मीटर चौड़ा बनाया गया है जहां पर पेडल बोट का आनंद लिया जा सकता है

Subhash Udyan  में जिम की भी की गई व्यवस्था

यहां योगा पार्क में अलग-अलग जगहों पर बैठकर योगाभ्यास करते हुए 12 लोगों की मूर्तियां भी लगाई गई है जो लोगों को योग के लिए प्रेरित करती है

दौलत बाग में आने का सबसे अच्छा समय

इस बाग में यहां के स्थानीय लोग और साथ ही पर्यटकों सहित कई लोग इस गार्डन में घूमने के लिए या फिर इस गार्डन को देखने के लिए यहां पर आते रहते हैं लेकिन इसका उचित समय या तो सुबह जल्दी या फिर रात को लेट का ही सबसे बेस्ट समय है

यहाँ  एक  महिला  की तस्वीर,  जो सभी को आकर्षित करती है जिसमे वह अपने बच्चे को बाहू में ले रखा है और उस महिला के सिर पर एक बर्तन है साथ एक दूसरी तस्वीर में एक महिला को एक छोटे बचे के साथ दिखाया गया है इसमे इन दोनों के  हाथो  में  पक्षी  दिखाए  गए   है 

आकर्षित क्या है 

Subhash Udyan Ajmer//  दौलत बाग अजमेर  के बारे में अधिक जानने के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक करे