पीएम किसान सम्मान निधि योजना कि
13वी किस्त किसानों के खाते में कब आएगी
अगली स्लाइड में
Go to Next Slide
केंद्र सरकार द्वारा कुछ नये निर्णय लिए गए है
तो आइए जानते हैं की 13वी क़िस्त किन-किन किसानों को और कब मिलेगी
Go to Next Slide
केंद्र सरकार द्वारा छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए इस पीएम किसान योजना का शुभारंभ किया गया था
Go to Next Slide
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत 1 दिसंबर 2018 को की गई थी
इसके तहत किसान को 1 साल में 6000 ₹ तीन किस्त के रूप में दिए जाते हैं
Go to Next Slide
पीएम किसान योजना कि कुछ किस्ते ऐसे किसानों के खातों में भी जा रही थी
जो इन के योग्य नहीं थे इसलिए सरकार अब इस पर विचार कर रही है
Go to Next Slide
सरकार द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए e KYC को अनिवार्य कर दिया गया है ऐसा नहीं करने पर किसानो की आगे की किस्तें रोक ली जाएगी
Go to Next Slide
केंद्र सरकार द्वारा किसानों को अब तक कुल 12 किस्ते दी जा चुकी है
यह किस्त 4 महीने से किसानों को दी जाती है
Go to Next Slide
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो किसानों को 13वी किस्त
अगले साल 2023 के जनवरी महीने में ट्रांसफर की जा सकती है
Go to Next Slide
सरकारी योजना
की ताजा अपडेट के लिए इस टेलीग्राम चैनल को जॉइन करे
आप के लिए हर उपयोगी जानकारी