अगर आपके पास कोई फटा हुआ नोट है और हर कोई उसे लेने से मना कर रहा है तो घबराने की जरूरत नही है
रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के नियमो के अनुसार कट्टे फट्टे नोट, पुराने नोट,या जले हुए नोटों को आप, अपने पास वाली ब्रांच में जाकर बदला सकते है
ध्यान रहे की वो नोट पूरी तरह से जले हुए नही हो और नकली ना हो, तो बैंक आप को चेंज कर देगा और इसके लिए आप से कोई शुल्क भी नही लिया जायेगा
RBI नियमो के अनुसार, कट्टे फटे नोटों को बदला जाता है हा कुछ परिस्थितियों में नोटों को बदला नही जा सकता है जैसे.. वो बुरी तरह से जले हुए हो, उसके टुकड़े टुकड़े हो रखे हो एसे नोटों को हम बैंक में जमा नही करा सकते है