Credit Card Usage
क्रेडिट कार्ड के उपयोग
Go to Next Slide
Go to Next Slide
Credit Card Usage
क्रेडिट कार्ड मतलब उधारी खाता सोचिए जब आपके पास कैश ना हो और आपको खरीदारी करनी हो तो क्या करेंगे
Go to Next Slide
Credit Card Usage
जब जैब में केश पैसे ना हो और
Account में Blance ना हो तो
शोपिंग के लिए Credit Card ही सहारा होता है
Click Here
What is Credit Card
Credit Card फाइनेंशियल संस्थाओं या बैंकों द्वारा जारी किया जाने वाला एक प्लास्टिक का पतला कार्ड होता है जो यूजर को एक निश्चित सीमा तक खरीद का भुगतान करने की प्री अप्रूव्ड लिमिट देता है
Click Here
क्रेडिट कार्ड के प्रकार
Click Here
ग्राहक की जरूरतों के हिसाब से वित्तीय संस्थाओं द्वारा इस को कई भागों में विभाजित किया गया है ग्राहक अपनी जरूरत के हिसाब से इनमें से सेलेक्ट कर सकता है
क्रेडिट कार्ड के फायदे
Credit Card से यूजर के अकाउंट में जमा राशि या फिर अकाउंट में बैलेंस ना होने पर भी शॉपिंग की जा सकती है
Go to Next Slide
क्रेडिट कार्ड के फायदे
Credit Card से शॉपिंग करने पर यूजर को कैशबैक और विवाद पॉइंट भी मिलते हैं जिनसे शॉपिंग के दौरान भुगतान किया जा सकता है
Go to Next Slide
क्रेडिट कार्ड के फायदे
–
इमरजेंसी में क्रेडिट कार्ड से भुगतान करके ग्राहक कई प्रकार की परेशानियों से बच सकते हैं
Go to Next Slide
Credit Card Usage
सरकारी योजना
व
सरकारी नोकरी
की ताजा अपडेट के लिए इस टेलीग्राम चैनल को जॉइन करे
मानव जगत से जुडी हर जानकारी